News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुये उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का लखनऊ मे जोरदार प्रदर्शन

पत्रकारों के हितार्थ लगातार संघर्षरत यूपी की सबसे पुरानी यूनियन उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) ने आज उप्र की राजधानी मे जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई।यूनियन वर्षो से पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करने की लगातार मांग करती चली आ रही है। अपनी पुरानी मांग दोहराते हुये यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी व प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय के नेतृत्व मे प्रदेश के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीसीपी चिरंजीवी सिन्हा को सौपा। उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी व महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय के आवाहन पर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न जनपदों से संगठन पदाधिकारी व पत्रकार राजधानी पहुंचे थे। वहां पहुंच कर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव के नेतृत्व मे सभी पत्रकार गगनचुंबी नारे लगाते हुये मुख्यमंत्री आवास की तरफ ज्ञापन देने हेतु बढने लगे। इसी बीच मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप मे एडीसीपी ने आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन मे मांग की गयी कि उप्र मे पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाय। सभी पत्रकारों को पूर्व की भांति चिकित्सा कार्ड जारी किये जाये। सभी साप्ताहिक, दैनिक आदि का भेद समाप्त कर सभी को सम्मान व सुविधायें दी जाय। जिलों में गठित स्थाई समितियों मे मान्यता प्राप्त व गैरमान्यता प्राप्त का भेद समाप्त कर वरिष्ठता के क्रम मे सदस्य बनाया जाय। समय समय पर सरकारों द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाय। पालन न कराने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाय। पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शासन स्तर पर अलग से पटल स्थापित किया जाय।इस मौके पर सर्वश्री दिनेश त्रिवेदी, राकेश कश्यप, आशुतोष शुक्ल, अनुराग शर्मा, विजय गुप्ता, शशिकांत पाण्डेय, वेदप्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त पाठक, पं. आर सी गौड, गीता शर्मा, कोमल, सुबीर सेन, प्रकाश त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, विशाल शुक्ल, अली हसन, सगीर अनवर, अनिल शर्मा, पुनीत त्रिवेदी, विकास त्रिवेदी, लघु एवं मध्यम समाचार पत्र समिति के प्रदेश महामंत्री धनराज महेश्वरी, भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रदेश प्रवक्ता मो. रशीद, बाबूलाल गुप्त, प्रेमचंद्र यादव, अजय मिश्र, देवेश नायक, रवि कश्यप, अक्षय मिश्र आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
See also  Uttarakhand / Rishikesh : Changed debit card on asking for help, cheated of thousands of rupees