News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Chamoli : प्रधान संगठन ने की शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग

ग्राम प्रधानों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनकी 12 सूत्रीय मांग शीघ्र पूरी की जाय सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्रवाही नहीं किये जाने की बात कहते हुये दशोली ब्लाक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र मांगे पूरी करने के लिये प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सोंपा। गुरुवार को प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों खंड विकास अधिकारी को सोंपे ज्ञापन में कहा है कि सीएससी को प्रतिमाह दिया जाने वाला 2500 रुपये का आदेश वापस लिया जाय। 13 वित्त की कटौती रोकी जाय। 73 वें संविधान संशोधनों के प्रावधानों को शीघ्र लागू किया जाय। इन मांगों समेत 12 मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग ग्राम प्रधानों ने की है।

See also  Uttarakhand / Bageshwar : Villagers start a gradual fast for the road