News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : डॉक्टर डे पर वैश्य बंधु समाज ने किया चिकित्सकों को सम्मानित 

कोरोना काल में चिकित्सकों का अनुकरणीय योगदान : डा.विशाल गर्ग

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने डाक्टर डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर चिकित्सकों को सम्मानित किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों का बेहतर से बेहतर से उपचार किया। चिकित्सक रोगियों के लिए कोरोना काल में वरदान साबित हुआ। चिकित्सकों के अथक प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम भी हुई। समय समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कोरोना मरीजों को विशेष परामर्श देकर उनका धैर्य भी बनाए रखा। चौबीस घंटे चिकित्सकों ने रात दिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों की जान को बचाने में जुटे रहे। चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप इसीलिए कहलाता है। चिकित्सकों का सम्मान जरूरी है। विशाल गर्ग ने कहा कि धर्मनगरी के चिकित्सकों ने कोरोनेा काल में मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया। चिकित्सक रात दिन कोरोना के मरीजों को ठीक करने में लगे रहे। डाक्टर डे के अवसर पर धर्मनगरी के चिकित्सकों को वैश्य बंधु समाम मध्य हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि चिकित्सकों को उचित सम्मान अवश्य मिलना चाहिए। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चिकित्सक अपने मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। चिकित्सकों का जितना भी सम्मान किया जाए। उतना कम है। राजीव गुप्ता ने कहा कि देश में कोरोना के दौरान चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना के मरीजों का उपचार किया। चिकित्सकों का सम्मान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान डा.शंभुनाथ झा, डा.अजय, डा.कोमल, डा.ऋषभ दीक्षित डा.दिनेश सिंह, डा.एनके अग्रवाल, डा.राम शर्मा, डा.संजय शाह, डा.कुमार प्रशांत, डा.हिमांशु त्यागी, डा.कृति त्यागी, डा.उदय वडेरा, डा.एचके सिंह, डा.मोहित चौहान, डा.राजीव सिंह, डा.एमके मिश्रा आदि को सम्मानित किया गया। शिवम बंधु गुप्ता, आशीष अग्रवाल, डा.सुधीर अग्रवाल, डा.गौरव गोयल आदि ने डॉक्टर डे की शुभकामनाएं दी।

See also  Uttarakhand / Udham Singh Nagar: A woman who went to collect fodder was hunted by a leopard, she escaped the first time and attacked the second time