News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू कानून लागू करे सरकार: उक्रांद  

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा किया पुतला दहन

यूकेडी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। उन्होंने पूर्व सीएम व डोईवाला विधायक पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदर्शन कर सशक्त भू कानून बनाने की मांग की। रविवार को डोईवाला में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया, लेकिन सरकार ने भू कानून और चकबंदी विभाग खत्म करके किसानों को भू-माफिया के हवाले कर दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कहा कि डोईवाला के सिंधवाल गांव लेदड़ी, सूर्यधार आदि जगह-जगह ग्रामीणों की अंधाधुंध जमीनें बाहरी लोगों को बेच दी गयी हैं। जिलाध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि जब तक सशक्त भू कानून लागू नहीं हो जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि डोईवाला विधायक व पूर्व सीएम ने ही भू कानून समाप्त कराया है, इसलिए उन्हीं की विधानसभा से इस आंदोलन को पूरे उत्तराखंड में फैलाया जाएगा। महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष बीना नेगी ने कहा कि डोईवाला में सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, लेकिन सरकार भू माफिया को ही संरक्षण दे रही हैं। उन्होंने हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू किए जाने की की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अंकित कुडिय़ाल, दिनेश सेमवाल, धर्मवीर गुसाईं, अवतार बिष्ट, पंकज तिवारी, पिंकी थपलियाल, विमल उनियाल, रमेश उनियाल, दामोदर जोशी, सुरेंद्र चौहान, प्रभाकर तिवारी, निर्मला भट्ट, तारा देवी यादव, बीना नेगी, पूनम देवी, भावना मैठाणी, कमला देवी, शोभा देवी, अशोक तिवारी , अंशुमान, शुभम रावत, प्रदीप सिंह, मनीष खत्री, दीपक सिंधवाल, योगी पंवार, दीपक नेगी, मोहित सिंधवाल, मोनू सिंधवाल, रूपेश सिंधवाल, सुमित सिंधवाल, सार्थक सेमवाल, राहुल रावत, विवेक रौथाण आदि शामिल थे।

See also  Uttarakhand / Almora : CNG car became a ball of fire after hitting a hill in Danya, four SSB personnel injured