News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : विस अध्यक्ष ने किया 4लाख की लागत से निर्मित आंतरिक सडक़ों का उद्घाटन

शहर की तर्ज पर किया जा रहा गांवों में विकास : अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहर की तर्ज पर ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। कुछ राजनीतिक विरोधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। उन्हें धरातल पर आकर विकास कार्यों को देखना चाहिए। रविवार को श्यामपुर बैटरी फार्म में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चार लाख की लागत से निर्मित आंतरिक सडक़ों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी उसी तर्ज पर हो रहा है, जिस तर्ज पर शहरों को विकसित किया जाता है। आंतरिक मोटर मार्गों से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दल विकास के नाम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उनको धरातल पर आ करके देखना चाहिए कि ऋषिकेश विधानसभा में विभिन्न विभागों द्वारा कितना विकास हुआ है। कहा कि उनका उद्देश्य ऋषिकेश विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना है और उस और हम आगे बढ़ रहे हैं द्य उन्होंने क्षेत्र में 50 स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की। मौके पर कार्यक्रम आयोजक मधु भट्ट, कमला नेगी, पदमा नैथानी, गौतम राणा, राजवीर रावत, रामरतन रतूड़ी, कुसुम जोशी, इंदु थपलियाल, सुभाष रावत, रतन बहुखंडी आदि उपस्थित थे।

See also  Uttar Pradesh / Kanpur: A student going to take admission in IIT conspired to kidnap herself, married her lover, demanded 10 lakhs from her father