News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : ग्राम प्रधान संगठन का ब्लॉक कार्यालय के समक्ष धरना

ग्राम प्रधान संगठन विकासनगर ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कार्यालय के समक्ष धरना दिया। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी दी की यदि उनकी मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया जाता है तो व्यापक स्तर पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा। ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन करने के बाद ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को बारह सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। मांग पत्र में ग्राम प्रधानों ने बताया कि ग्राम पंचायतों व प्रधानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक वर्ष से लगातार मांग पत्र प्रेषित किये गये। लेकिन अब तक प्रधानों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मांग पत्र में प्रधानों ने कॉमन सर्विस के पच्चीस सौ रुपये प्रतिमाह पंचायतों से दिए जाने आदेश को तत्काल निरस्त करने, पंद्रहवीं वित्त में हो रही भारी भरकम कटौती को रोकने व पूर्व की भांति पंद्रहवीं वित्त की कंटीजंशी की राशि दस प्रतिशत रखने, 73वें संविधान संशोधन प्रावधानों को लागू करते हुए 29 विषयों को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने, ग्राम प्रधानों का मानदेय पंद्रह सौ से बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह करने व पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने, मनरेगा के कार्यदिवस एक सौ दिन से बढ़ाकर दो सौ दिन प्रतिदिन करने, पंचायतों में जेई व कंप्यूटर आॉपरेटरों की नियुक्ति करने, ग्राम विकास विभाग व ग्राम पंचायत विभाग का पूर्व की भांति एकीकरण करने, विधायक निधि व सांसद निधि को आधार मानकर ग्राम पंचायतों को भी पांच लाख रुपये की निधि देने, ग्राम पंचायत में आपदा मद में प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये देने, ग्राम पंचायत में किसी भी विभाग की ओर से किये जाने वाले कार्य को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में रखकर प्रस्ताव करने, पीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को तत्काल धनराशी जारी करने तथा कोरोना संक्रमण के चलते ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग की गयी है। प्रदर्शनकारियों में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, प्रधान जितेंद्र कुमार, रेखा देवी, संतोष देवी, सपना चौधरी,रेखा, नीरज कुमार, बीना रावत, रघुवीर तोमर, माधुरी, शशी, कल्लूराम, सुभाष चंद्र, जयदीप, रविता तोमर,सोनू, उषा देवी, नरेंद्र सिंह, नेहा शर्मा, अरुण खत्री, प्रवेश व शशी आादि शामिल रहे।

See also  Maharashtra / Nagpur: The girl was smoking a cigarette at a paan shop, when the father of 4 daughters stared at her, she attacked him with a knife