News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : सीटू ने किया सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन

सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) देहरादून ने निर्माण श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को निर्माण श्रमिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सीटू के बैनर तले नेहरू कालोनी फव्वारा चौक से सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मुख्यालय तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे। सौंपे ज्ञापन में कहा कि पंजीकरण में ठेकेदारों के सत्यापन की अनिवार्यता नियम विरुद्ध है। पूर्व में नियमानुसार सत्यापन ट्रेड यूनियनों की ओर से किया जाता रहा है। इसलिए नियमानुसार ही पंजीकरण की व्यवस्था की जाए। पंजीकृत श्रमिकों को टूलकिट, पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के लिए विवाहोपरांत आॢथक सहायता, बीमा, नवीनीकरण, अनुदान सुविधाएं, कोविड काल को देखते हुए राशन किट तथा आॢथक सहायता, बोर्ड में ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की भागीदारी, पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण, पंजीकरण कार्ड सीएससी सेंटरों पर ही आनलाइन मिलने जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही अविलंब बोर्ड एवं श्रम कार्यालय की ओर से की जा रही अनियमताओं को दूर करने की मांग की गई। कहा कि यदि बोर्ड की कार्यशैली नहीं सुधरती है तो बोर्ड के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन में सीटू के जिला महामंत्री लेखराज सिंह, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, रविंद्र नौडियाल, राम सिंह भंडारी, अनंत आकाश समेत अन्य मौजूद रहे।

See also  Uttar Pradesh / Bijnor: The lineman mounted on the pole kept making noise for 40 minutes, the henchman kept roaring below, both saw death closely!