Uttarakhand / Haridwar : वीकेंड पर गंगा घाटों पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पडऩे के साथ ही कोविड कफ्र्यू के नियमों में ढील दी गई है। नियमो में ढील मिलते ही घरों में कैद लोग पर्यटन और धार्मिक स्थलों का रुख करने लगे है। वीकेंड पर हरिद्वार में बाहर से आने वाले लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर हर की पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है। ऐसे स्थानों पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए चिंता व्यक्त की गई थी। लेकिन यात्रियों पर इसका कोई असर नही है। पडोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ गंगा घाटों पर दिखाई दे रही है। घाटों पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही ज्यादातर लोग मास्क लगा रहे है। दिल्ली और यूपी से हरिद्वार आये यात्री सतेंद्र और वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि पहले पाबंदी के चलते वो कई दिनों से घरों में कैद थे। आजकल गर्मी भी बढ़ गई है। इसलिए नियमो में ढील मिलते ही वो गँगा घाटों और अन्य पर्यटन स्थानों पर जा रहे है ताकि गर्मी से राहत मिल सके। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा लगातार लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराया जा रहा है, चालान तक काटे जा रहे है। लेकिन उसका भी कोई असर नही दिख रहा है। जिलाधिकारी सी.रविशंकर द्वारा पुलिस विभाग को गाइडलाइंस का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। उनका कहना है कि पुलिस के अलावा पीआरडी जवानों की तैनाती भी गंगा घाटो पर की गई है। शाम के समय गंगा आरती में भी सीमित श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील है कि वो हरिद्वार आकर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।