News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : नशे में हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे 13 लोग गिरफ्तार

आरोपियों में पांच हरियाणा, चार दिल्ली, एक पंजाब, एक रायवाला तथा हरिद्वार के लोग शामिल

हरकी पैड़ी पर मादक पदार्थो का सेवन कर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की रात नगर कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ हरकी पैड़ी पर गश्त के दौरान नशे में हुड़दंग कर रहे 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पांच हरियाणा, 4 दिल्ली तथा एक व्यक्ति पंजाब का शामिल है। हरिद्वार के दो तथा रायवाला के एक व्यक्ति को भी नशा कर हुड़दग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिछले कई दिनों से पवित्र स्थल हरकी पैड़ी पर शराब के नशे में अश्लील डांस करने, बर्थडे मनाने, हुक्का पीने आदि की घटनाएं सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहितों व स्थानीय लोगों ने कड़ा रोष व्यक्त किया था। तीर्थ स्थल की मर्यादा भंग करने के मामले लगातार सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शुक्रवार को नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई अरविन्द रतूड़ी, एसआई राजेंद्र शाह,कांस्टेबल रवि पंत, अशोक, राजपाल, मानसिंह, रामचंद्र आदि सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ हरकी पैड़ी पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नशे में हुड़दंग मचा रहे रवि, प्रतीक, दिनेश, सुरेद्र निवासी ग्राम समलाना, थाना सापला, जिला रोहतक हरियाणा, अंकुर बिरला निवासी दिनेशपुरी, थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरूण, मनीष, यीशु, हिमांशु निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, एकांत शर्मा निवासी गुडग़ांव, सोनू निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार, चंदन निवासी चित्रा टाकीज हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सभी को अदालत मे पेश किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने कहा कि हरकी पैड़ी व अन्य धार्मिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर मर्यादित व्यवहार करें। यदि कोई हुड़दंग आदि करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  Madhya Pradesh / Gwalior: After the postmortem, the dead body of a young man was brought home 335 km away, when he opened his face for the last rites, he lost consciousness, the body had to be returned…!