News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Malihabad : बकरीद व कावंड यात्रा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

ईदउल अजहा को लेकर बुधवार को मलिहाबाद थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बैठक की गई। आयोजित बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई।बुधवार को मलिहाबाद थाना परिसर में ईद उल अजहा (बकरीद) और कावंड यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिओ योगेन्द्र सिंह ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मनाएं। यह पर्व गिला सिकवा भूल कर गले मिलने का त्योहार है। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो। बैठक में लोगों से कहा गया कि कुछ युवा सोशल मीडिया का उपयोग समाज में अशांति फैलाने के लिए कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि वैसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा। बैठख में मौजूद एसडीएम अजय कुमार राय ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले भी बख्शे नहीं जाएगें। बैठक में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

See also  Rajasthan / Jaipur: The husband jumped in front of the train after writing 'My wife with another man…..what will I do by living'