News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Unnao : पंचायत चुनाव में विजय के बाद अब विधानसभा में सभी सीट जीतने का लक्ष्य: जिलाध्यक्ष

51 किलो का माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

स्थानीय बीजेपी कार्यालय में नवनिवार्चित जिला पंचायत अध्यक्ष के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हम सभी ने पूरी दम के साथ लडा है। हालांकि कोविड संक्रमण जैसे विषम काल में भी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव में सहयोग किया जिसके बेहतर परिणाम हम सभी के सामने है। भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, पंचायत चुनाव संयोजक मनीष जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह सहित सभी विजयी जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों ने आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं के लिए वह सभी हर समय उपलब्ध है। इसके पूर्व महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ ही इस अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की शुरुवात हुई। इस कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदस्यों में फूलचन्द्र रावत, दिलीप कुमार उर्फ गुड्डू मिश्र, शिवनंदनी लोधी,  चन्द्र भूषण रावत, सुषमा कनौजिया, सुनीता देवी शर्मा तथा ब्लॉक प्रमुखों में मनोज कुमार निषाद, निर्मला, रोशनी, सतीश चौधरी, पुष्पा देवी, दिलीप दीक्षित का स्वागत जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी जिलाध्यक्ष, विधायकों अनिल सिंह व श्रीकांत कटियार द्वारा उन्हें माला व अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंचायत चुनाव के आशीष बाजपेई अटल ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभान शंकर दीक्षित, राधेश्याम रावत, गंगाप्रसाद वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विमला कुरील, महेश चन्द्र दीक्षित, कृष्ण कुमार वर्मा, राकेश साहू, जिला महामंत्री, अवधेश कटियार, प्रवीण सिंह नूतन, जिला मंत्री राम नरेश सिंह, रजनीश वर्मा, सरोज सिंह, बृजकिशोर त्रिपाठी, रामजी गुप्ता, विजय राज सिंह व  मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

See also  Maharashtra / Mumbai : A 16-month-old innocent came out of the house in search of mother, took away the leopard sitting outside