News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : युकां ने चलाया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान

युवा कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चला लोगों को जागरूक किया। बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हरिद्वार मार्ग 72 सीढ़ी के समीप पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। युकां प्रदेश सचिव अजय धीमान ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब जनता को लूटने में लगी हुई है। सरकार ने जनता के साथ झूठे वादे कर छलावा किया है। रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। ऋषिकेश अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। आए दिन पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे जनता त्रस्त हो चुकी है। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है। जीएसटी, नोटबंदी, कृषि कानून, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के जरिए जनता का शोषण हो रहा है। आम आदमी दो वक्त की रोटी को तरस रहा है। बावजूद इसके सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। कहा कि हस्ताक्षर अभियान चला लोगों को महंगाई और बेरोजगारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में सन्नी प्रजापति, अभिषेक पारस, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, दीपक वर्मा, शुभम सारस्वत, हरीश, हिमांशु कश्यप, आशीष शर्मा, विशाल स्नेह, कृष्णा राजभर, संजय प्रजापति, नीरज चौहान, तरुण शर्मा, अजय राजभर, इमरान सैफी, गौतम नौटियाल आदि शामिल रहे।

See also  Uttarakhand / Haridwar: Conspiracy to kill saints by poisoning them in kheer failed! Suspected conspirator of Mahamandaleshwar's murder arrested