News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Champawat : भाजपा ने चम्पावत जिले में फूंका चुनावी बिगुल

भाजपा ने चम्पावत जिले में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। यहां बैठक में प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने संगठन के कार्यकर्ताओं को 2022 की तैयारियों में जुटने को कहा। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को आपस में सामंजस्य बनाकर प्रत्येक बूथों को मजबूत बनाने का आह्वान किया। प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे का चम्पावत में मंगलवार को एक दिवसीय दौरा था। पांडेय को जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लेना था। बारिश के कारण एनएच बंद होने से मंत्री को बीच रास्ते से टनकपुर लौटना पड़ा। यहां मंत्री पांडेय ने पहले जिला कार्यसमिति की वर्चुअल में हिस्सा लिया इसके बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। बैठक में विधायक कैलाश गहतोड़ी, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, मण्डल अध्यक्ष पूरन सिंह महरा, मण्डल अध्यक्ष बनबसा संदीप पाठक, प्रदेश मंत्री किरन देवी, जिला महामंत्री दीपक रजवार, बीसूका उपाध्यक्ष सुभाष थपलियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा जोशी, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शंकर लाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, पंकज चंद्र आर्य समेत अन्य लोग रहे।