News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का हरबर्टपुर में स्वागत 

पार्टी की मजबूती को काम करें कार्यकर्ता : जाफरी

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का हरबर्टपुर मंडल में स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई दी। इस दौरान पार्टी की मजबूती पर मंथन भी किया गया। हरबर्टपुर मंडल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे जिला उपाध्यक्ष सरफराज जाफरी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसपर पूर्ण रूप से खरा उतरा जाएगा। अल्पसंख्यकों के हितों में काम करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटते हुए पार्टी की मजबूती को काम करें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश कौशिक, संतोष रावत, विनोद कश्यप, जर्नादन जोशी, संदीप शर्मा, मंसूर अली आदि मौजूद रहे।

See also  Uttarakhand / Pauri: Woman was shown fear of Pitra Dosh and divine wrath and duped of lakhs of rupees