News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल रही जारी

ठेका प्रथा समाप्त करने समेत लंबित मांगों के निराकरण को सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। इसके चलते नगर की मुख्य बाजार समेत गली-गली मोहल्ले कूड़े के ढ़ेर से पटे हैं। वैश्विक महामारी के समय कूड़े के ढ़ेर से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह फैली गंदगी से लोगों को अब घातक बीमारी फैलने का भय सताने लगा है। शुक्रवार को भी देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों ने पालिका प्रांगण में नारेबाजी कर धरना दिया। उन्होंने कहा वे पूर्व में भी कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग कर चुके हैं। वर्तमान में वे कार्यबहिष्कार पर हैं। बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है। कहा कोरोना काल में पूरे मनोयोग से काम करने के बाद भी उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा जब तक सरकार उनकी मांगों के निराकरण का शासनादेश जारी नहीं करती कर्मचारी आंदोलन पर डटे रहेंगे। इधर, प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने कहा कुछ मांगों पर सहमति बनी है। सीएम को भी मांगों के निराकरण को ज्ञापन सौंपा है।

See also  Madhya Pradesh / Harda: When caught by the police, he pretended to be a soul, angry with the husband, the wife took the life of the child in anger