News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : शिक्षा सहित सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी न्याय धर्म सभा पार्टी : रविन्द्र कुमार

न्याय धर्म सभा पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जनाधिकार राष्ट्र कोष से 25 प्रतिशत बजट देश के प्रत्येक बच्चे को कक्षा एक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री तक नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। जिससे सर्व समाज के बच्चे एक समान रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें। साथ ही प्रत्येक परिवार को एक रोजगार (संसाधन) सरकारी स्तर का प्राप्त हो, देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को सडक़, बिजली, पानी, खेल के मैदान,रोजगार कार्यालय, आदि सुविधायें मिले। उन्होने कहा है कि न्याय धर्म सभा पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ती है और जनता को जनाधिकार राष्ट्र कोष के 25 प्रतिशत बजट द्वारा प्रति संवर्ग को सुरक्षा, अस्पताल, बीमा, पेंशन, आश्रय योजना आदि बिल्कुल नि:शुल्क देगी। न्याय धर्म सभा की सरकार आयी या जो भी सरकार सत्ता में रहना चाहती है। तो उसे  न्याय धर्म सभा के प्रस्ताव ही लागू करने होगें। उन्होने कहा है कि जनहित में सभी सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध करानी होगी। सरकार तभी सत्ता में रह पाएगी। सरकार अन्यथा नहीं टिक पाएगी। न्याय धर्म सभा पार्टी जनता के जनाधिकार सुनिश्चित करेगी। साथ ही नि:शुल्क भी। अब फैसला जनता के हाथ में है कि जनता को किसकी सरकार चाहिए। न्याय धर्म सभा पार्टी की या जो 75 वर्षों से जनता के अधिकारों को छीनकर जनता का शोषण करती आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फैसला जनता के अधिकार क्षेत्र में है, जनता ही जर्नादन है।

See also  Uttar Pradesh / Auraiya: Lord Krishna came in a dream and put a garland around her neck, the girl actually got married to Kanha!