News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : नगर पिता नहीं बल्कि नगर पुत्र बनकर करेंगे जनता की सेवा: आदेश चौहान 

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर, वार्ड नंबर 57 रतन वाटिका स्थित कॉलोनी में नालियों व टाइल्स सडक़ निर्माण का नारियल तोडक़र उद्घाटन किया। वार्ड वासियों ने विधायक आदेश चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आदेश चौहान ने कहा विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा कोताही नहीं बरती जा रही है। नगर वासियों ने उन्हें जिन आशाओं के अनुरूप जगजीतपुर की सेवा करने का मौका दिया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहे है। वें नगर पिता नहीं बल्कि नगर पुत्र बनाकर नगर की जनता की सेवा दिन-रात करते रहेंगे। आदेश चौहान ने कहा कि उनहोंने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे। एक-एक कर सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं। उनका भरसक प्रयास है कि नगर में सडक़े, नालियां,  सफाई व्यवस्था,  प्रकाश व्यवस्थाएं बेहतर बनाया जाये। इसके लिए वह दिन रात विकास एवं नगर वासियों के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। वार्ड पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनका वार्ड स्वच्छ तथा सुंदर बनाने एवं समस्याओं से मुक्त हो वही उनके द्वारा अपने वार्ड में नालियों का निर्माण तथा पक्की सडक़ें बनाने का कार्य भी लगातार कराया जा रहा है।प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है तथा अन्य सभी समस्याओं से निबटने के लिए भी उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर , विकास कुमार,अमित वालिया, संजय सिंह, समाजसेवी कमल राजपूत, नागेंद्र राणा, कमल प्रधान, सनी पारचे, राहुल, सुमित, सुबे सिंह, सुरेश,अजय बबली, सुनील कुमार, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।

See also  Uttar Pradesh / Hardoi : Troubled by the harassment of moneylenders, the young man had given his life by consuming poison! unlocked secrets from phone