News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : चौकी इंचार्ज को फिर से विकासनगर में बहाल करने की मांग की

चौकी इंचार्ज विकासनगर को एक विवाद में उच्चाधिकारियों से शिकायत किये जाने के बाद लाइन हाजिर किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि माफिया के इशारे पर सफेदपोश नेताओं ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को झूठी शिकायत कर लाइन हाजिर करा दिया। प्रदर्शनकारियों ने चौकी इंचार्ज को फिर से विकासनगर में बहाल करने की मांग की। विकासनगर क्षेत्र के लोगों ने तहसील विकासनगर में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में पुलिस महानिदेशक को बताया कि विकासनगर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं एक साफ सुथरी छवि के पुलिस अधिकारी हैं। कहा कि चरस, शराब, स्मैक तस्करी करने के आरोपियों की गुसाईं ने नकेल ही नहीं कसी बल्कि उन्हे सलाखों के पीछे भी धकेला। चोरों को भी नकेल कसी। कोरोनाकाल में विकासनगर पुलिस चौकी से तीन सौ से अधिक लोगों ऑक्सीजन गैस घर तक पहुंचाकर उनकी जान बचाई। कहा कि चौकी इंचार्ज गुसांई ने कोरोनाकाल में घरों तक राशन पहुंचाने के साथ सडक़ों पर भूखे प्यासों को भोजन उपलब्ध कराया। कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा, ईमानदार व कर्मठ अधिकारियों को माफिया व सत्ता की हनक दिखाने वालों के फर्जी केसों में फंसाकर लाइन हाजिर किया जाता रहा तो कैसे कोई पुलिस अधिकारी काम करेगा। इससे पुलिस के अधिकारियों का मनोबल टूटेगा। कहा कि जनसेवक पुलिस अधिकारियों को पुरसकृत करना चाहिए। जिससे उनका मनोबल बढ़े और अधिक अच्छा काम कर सकें। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस महानिदेशक से तत्काल गुसांई को वापस विकासनगर चौकी में तैनात करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में राजवीर तोमर, अंश, अजय, शिवम, अंकित, संजय,नीरज, मदन, उमेश, रामपाल, बिमल, सरोज सिंह बबीता, राहुल, सरलजीत सिंह आदि शामिल रहे।

See also  Chhattisgarh / Durg : Boyfriend went to meet girlfriend at friend's house, and stole valuables, know how the lover thief got caught?