News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : हेस्को ने किए किसानों पौधे वितरित

चकराता क्वांसी क्षेत्र के सौ किसानों को हेस्को की ओर से दो हजार पौधे वितरित किए गए। लाभार्थी किसान महाबल सिंह नेगी, रमेश चौहान, यशपाल रावत, सुशील जोशी, खुशी जोशी ने बताया कि हेस्को की ओर से उन्हें आम, नींबू, अमरूद, कठहल के पौधे वितरित किए गए। संस्था की ओर से चकराता क्षेत्र में हर साल किसानों को पौधे वितरित किए जाते हैं।

See also  Uttarakhand / Dehradun : DM took action on misleading news of petrol and diesel, case filed against 6 news portals