Uttar Praddesh / Pratapgarh : भयहरणनाथ धाम में सावन मास का आगाज
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में सावन के प्रथम दिन ग्रामीण क्षेत्रो के समीपवर्ती श्रद्धालु भक्तों ने सुबह से ही दर्शन पूजन शुरू कर सावन मास का भव्य आगाज किया। सभी मंदिरों के पुजारी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अनिवार्य सलाह प्रबन्ध समिति द्वारा दिया गया है। मुख्य मंदिर के पुजारी भोला नाथ सहित सभी मंदिरों के पुजारी मंदिरों का विधिवत पूजन करके कपाट खोल दिये। दर्शन पूजन हेतु भक्त जन सुबह से ही धाम पहुच कर पंक्ति बद्ध दर्शन पूजन करते रहे।
धाम की प्रबन्ध समिति के महासचिव समाज शेखर ने बताया कि परम्परागत सामान्य दर्शन पूजन श्रद्धालुओं द्वारा हो रहा है। मेला नही लग रहा है। वहीं कांवर यात्रा को पूरी तरह से स्थानीय समाज व धाम में सार्वजनिक स्तर पर स्थगित किया गया है। सावन मास में धाम स्थित सभी मंदिरों के पुजारी गण व उनके सहयोगी रात्रि 8 बजे विशेष आरती करेंगे तथा सोमवार व मंगलवार को यह आरती 9 बजे होगी। जन सामान्य को मास्क लगाकर ही धाम परिसर में प्रवेश की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सावन मास में कोरोना के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए धाम परिसर में भीड़ न हो इसके मद्देनजर सामूहिक आयोजनों को न करने की अपील प्रबन्ध समिति व संरक्षक मंडल ने सभी से की है ।