News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Mathura : बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए प्रजापति समाज

महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गोला के नेतृत्व में प्रजापति समाज के कई लोगों को बहुजन समाज पार्टी में शामिल किया गया। जितेंद्र प्रजापति ने कहा समाज में जन्मे पिछड़े लोगों को मान सम्मान और राजनीतिक भागीदारी के लिए बहुजन समाज पार्टी से जुड़ कर उज्जवल भविष्य की कामना करनी चाहिए। प्रजापति समाज को आगे बढ़ाने का मौका किसी ने दिया है तो बहन कुमारी मायावती जी ने दिया है प्रमोद गोला ने कहा शिक्षित बनो संगठित रहो हम अपने आप को धन्य महसूस करते हैं मान्यवर कांशीराम साहब ने जो सामाजिक चेतना की जागृति जगाई उसके लिए हम सभी कोटि-कोटि नमन करते हैं रामवीर  गोला, विष्णु गोला, मुरारीलाल गोला, अजय गोला, सुमित गोला कमल गोला, रोहित  गोला, खुशीराम गोला, विनोद गोला, वीरेंद्र गोला आशु गोला, राजू गोला, राम गोला, वीरेंद्र गोला, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।

See also  Uttar Pradesh / Moradabad: Mobile as an excuse! The husband also became the target of the bullet which was fired for the wife, the children became orphans