News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : भगवान शिव की आराधना को समर्पित है श्रावण मास : महंत प्रेमदास 

T

श्रावण मास के पहले सोमवार को नीलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर श्रंगार किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए नीलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना को समर्पित है। जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है। श्रद्धा पूर्वक की गई देवों के देव महादेव भगवान शिव की आराधना सहस्त्र गुणा पुण्य फलदाई होती है। जो श्रद्धालु भक्त भगवान शिव की शरण में आ जाता है। भगवान भोलेनाथ उसको सुख समृद्धि प्रदान कर उसका उद्धार करते हैं। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि भगवान शिव बहुत ही दयालु एवं कृपालु हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। नीलेश्वर महादेव मंदिर पौराणिक स्थल है। जहां आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बेलपत्र, भांग, धतूरा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। विधि विधान से की गई भगवान शिव की आराधना व्यक्ति के जीवन में अपार सफलताएं लाती हैं। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान शिव की असीम कृपा से जल्द ही कोरोना महामारी समाप्त होगी और देश दुनिया में खुशहाली लौटेगी। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना का संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता। तब तक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

 

See also  Uttar Pradesh / Moradabad: Thugs boarded the first flight at the airport, extorting huge amounts of money from youth in the name of jobs