News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : शिव आराधना से दूर होते हैं सभी कष्ट: स्वामी कैलाशानंद गिरी

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को अत्यन्त प्रिय सावन मास में की गयी उनकी पूजा अर्चना साधक को सहस्त्र गुना पुण्य फल प्रदान करती है। श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे सावन चलने वाली विशेष शिव आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले महादेव भगवान शिव भक्त का जीवन भवसागर से पार लगा देते हैं। दयालु एवं कृपालु भगवान शिव भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीदक्षिण काली मंदिर में मां भगवती के साथ भगवान शिव भी सदा विराजमान रहते हैं। सावन मे श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों को मां भगवती के साथ भगवान शिव की कृपा भी सहज प्राप्त होती है। विधि विधान से की गयी भगवान शिव की पूजा अर्चना से श्रद्धालु भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं तथा जीवन सफलता की ओर अग्रसर होता है। श्रद्धाुलु भक्तों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीडि़त है। विशेषज्ञों द्वारा महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में सभी को सरकार व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए महामारी को नियंत्रित करने में सहयोग करना चाहिए। सभी के सहयोग से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। भगवान शिव की कृपा से कोरोना महामारी जल्द समाप्त होगी तथा देश दुनिया में खुशहाली आएगी। इस दौरान आचार्य पवनदत्त मिश्र, लाल बाबा, पंडित प्रमोद पाण्डे, अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, कृष्णानंद ब्रह्मचारी, मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, समाजसेवी संजय जैन आदि उपस्थित रहे।