Uttar Pradesh / Prayagraj : पीपल गांव में उद्योग विभाग द्वारा जागरूकता अभियान शिविर

महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर चलने के मंत्र बताए
महिलाओं को उद्योग विभाग के जरिए स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रतिनिधि राम लोचन साहू ने पीपलगांव प्रयागराज में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहीं।
उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चैरसिया ने कहा रोजगार को बढ़ावा देने, रोजगार से जोड़ना, उद्योग विभाग सदैव तत्पर रहा है। महिलाएं पुरुषों से कम नहीं होती महिलाओं ने कई क्षेत्रों में कामयाबी का झंडा फहराया है। अब जमाना बदल गया है किसी भी वस्तु को नया स्वरूप देकर उद्योग स्थापित कराने में महिलाओं की अग्रणी भूमिका बन रही है। केवल आगे बढ़ने वाली महिलाओं की क्षमता पर निर्भर है। उद्योग लगाने से पहले मार्केट का सर्वे व अध्ययन कर ही ऋण का आवेदन करें। महिलाओं में काफी प्रतिबद्धता दिखती है और आगे बढ़ने की शक्ति है जो स्वरोजगार के जरिए व्यवसाय को तेजी बढ़ाकर अपनी आमदनी की वृद्धि कर परिवार के जीवन में खुशहाली व समृद्धि ला सकती है। उद्योग का मालिक काम नहीं करता है केवल मैनेजमेंट कर व्यवसाय को बढ़ाता है। इतना जरूर है कि शुरू में मेहनत और परिश्रम कर व्यवसाय छोटे से प्रारंभ कर बड़े उद्योग की ओर बढ़ता है। पहले प्रशिक्षण ले, तदुपरांत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक और उद्योग विभाग मदद करने के लिए हमेशा खड़ा है।
एलडीएम आर सी श्रीवास्तव ने कहा बैंक सदैव रोजगार से जोड़ने के लिए छोटे छोटे से लेकर बड़े बड़े ऋण देकर जीवन में समृद्धि लाने का काम किया है। केवल आपका लक्ष्य और मिशन साफ होना चाहिए।बैंक केवल आपके प्रतिबद्धता को देखकर ही मौका देता है। बैंक भी महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर ले चलने की दिशा में सिलाई व व्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दे रहा है।
मंत्री प्रतिनिधि राम लोचन साहू ने कहा कि विधानसभा शहर पश्चिमी में ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान ने लगभग तीन हजार महिलाओं को स्वालंबी और रोजगार से जोड़ने का कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण करवाकर निःशुल्क टूल किट दिलवाने का कार्य किया है।विगत दिनों मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर 5 समूहों को अगरबत्ती बनाने की मशीनें खादी ग्रामोद्योग विभाग से प्रदान करवाया है।
इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राम लोचन साहू, मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी, ज्ञानेंद्र सिंह, अमित शुक्ल, शांति तिवारी, रेखा तिवारी, रामचंद्र शर्मा, अंजली कुशवाहा आदि ने जागरूकता पर प्रकाश डाला।