News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : यूकेडी ने सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड क्रांति दल अल्मोड़ा जिला इकाई ने भू-कानून समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता गांधी पार्क में धरने में बैठे और बाद में कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरना स्थल वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में जमीनों की अंधाधुंध खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की जरूरत है। इसके लिए आम जनता के साथ ही उक्रांद भी हिमाचल प्रदेश की भांति सशक्त भू-कानून बनाने की मांग कर रहा है। इसके साथ गैरसैण में स्थायी राजधानी यथाशीघ्र स्थापित करने को लेकर उक्रांद मुखर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नौकरियों के लिए मूल निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य किया जाना चाहिए। यही नहीं उक्रांद यहां की परिस्थिति को देखते हुए समूचे प्रदेश को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काश्तकार जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से परेशान हैं। सरकार स्थानीय जनता को इससे मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। किसानों को हो रहे नुकसान के लिए समुचित मुआवजा देने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि इन सभी मांगों के लिए ज्ञापन राज्यपाल और सीएम भेजा गया है।