News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : विघ्न दूर कर सुख प्रदान करते हैं गणपति बप्पा: राजू मनोचा

निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा सभी का मन

निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित गणेशोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सूरजभान अरोड़ा एवं राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान सरोज अरोड़ा, निर्मला ऊर्जा, बीना भाटिया ने संयुक्त रुप से बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए राजू मनोचा ने कहा कि विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की कृपा जिस भक्त पर हो जोती है, वे उसके सभी विघ्न हर लेते हैं। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा की कृपा से शीघ्र ही समूची दुनिया में कोरोना रूपी राक्षस का नाश होगा। अतिथियों का स्वागत जोनी अरोड़ा, रमेशचंद्र जोशी, अनिल अरोड़ा, नरेश शर्मा, नीरज जैन, मोहन सिंह चौहान, तरुण आहूजा, सुनील मनोचा सहित गणपति संघ के अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में कृष्णा वर्मा, वंशिका वर्मा, तनिष्का वर्मा, चिराग मनोचा, कोमल, माही, प्रिया भाटिया, श्री भाटिया, कमाक्षी चन्द्रा, छाया जसवानी, वाणी मनोचा, रचित मनोचा, भूमि मनोचा, हर्षिता अरोड़ा, शान, तन्वी, हर्ष आहूजा, ऋतिका रिंकी, हर्षिता सिंह, अवनी उपाध्याय, अरण्व अग्रवाल, राधा शर्मा, नन्दिनी तनु ने अपनी शानदार प्रस्तृति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

See also  Chhattisgarh / Korba: The fear of ghost revealed the secret of murder, the lover himself confessed his crime after reaching the police station