News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Chaubattakhal : कैबिनेट मंत्री महाराज ने किया चौबट्टाखाल में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पोखड़ा में बनेगा स्टेडियम और एकेश्वर में बीरबाला तीलू रौतेली का संग्रहालय : महाराज

चौबट्टाखाल विधानसभा के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने रविवार को विधानसभा चौबट्टाखाल में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पोखड़ा ब्लाक के ग्राम बीणामल्ली में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधयक निधि से निर्मित बीनेश्वेर महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण व विकासखंड मुख्यालय के पैदल मार्ग का लोकार्पण किया उसके बाद पोखड़ा में टीएचडीसी वित्त पोषित स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लंबे समय से पोखड़ा ब्लाक में स्टेडियम की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी। पिछली सरकारों ने जनता की मांग की  लगातार अनदेखी की लेकिन भाजपा सरकार ने कम समय में ही जनता की मांग को पूरा करते हुए स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया। कहा कि टीएचडीसी के सहयोग से बनने वाले स्टेडियम का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि टीएचडीसी वित्त पोषित यह स्टेडियम निश्चित रूप से एक अद्भुत स्टेडियम के रूप में बनकर तैयार होगा जिसमें खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में बडी आसानी होगी। उन्होंने पोखड़ा बैंड से झिनोरा तक सड़क निर्माण के लिए 2 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की। पोखड़ा में कैबिनेट मंत्री सतपाल महारज ने जनसमस्याओ को सुना। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुष्कर जोशी ने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरो की कमी सहित अन्य समस्याओ पर ज्ञापन दिया। जिस पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जल्द कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पोखड़ा प्रीती देवी, सुयश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढौंडियाल, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह नेगी, पुष्कर जोशी, हेमलता रावत, कुसुम देवी, संजय जोशी, प्रभुशरण बुडाकोटी, जितेन्द्र नेगी, शुभम रावत, टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक सुनील शाह, उप अधिकारी आनंद सिंह रावत, विनोद बड़थ्वाल, कमल नौटियाल आदि शामिल थे।