Uttarakhand / Kotdwar : माँ ने अपनी गलतियों के लिए दिया माफीनामा

बीते दिनों बाजार चौकी कोटद्वार में एक अनोखा मामला सामने आया कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला की रहने वाली शांति देवी पिछले कुछ दिनों से विभिन्न सामाजिक प्लेटफार्म पर अपनी पुत्री स्वाति नेगी के चरित्र के ऊपर मनगढ़ंत लांछन लगा रही थी। जब स्वाति नेगी द्वारा पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज की गई तब पुलिस द्वारा इस मामले का संज्ञान लिया गया। पुलिस ने पिता शीशपाल सिंह को थाने बुलाया जहाँ पिता ने पुलिस सामने दी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने दुबारा कार्यवाही करते हुए शांति नेगी को भी बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान शांति देवी ने अपनी गलती को स्वीकारा और भविष्य में ऐसा ना करने के लिए एक माफीनामा भी दिया।