News Cubic Studio

Truth and Reality

खान मंत्रालय का AKAM प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह शुरू

केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राज्य सरकारों को खदानों की सफल नीलामी तथा संभावित खनिज ब्लॉकों की पहचान करने वालों को प्रोत्साहन दिया जायेगा। इससे अन्य राज्यों को खनन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।  उन्होंने कहा कि कल नई दिल्ली में होने वाले खान और खनिज पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सफल राज्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।


श्री प्रल्हाद जोशी आज यहां खान मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।

AKAM प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह में भाग लेते हुए, खान मंत्रालय के सचिव, श्री आलोक टंडन ने कहा कि मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम / अधीनस्थ कार्यालय देश भर में 11 से 17 जुलाई तक प्रतिष्ठित सप्ताह मनाएंगे।

See also  Opposition expressed its pain while congratulating the Lok Sabha Speaker, read what Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav said?