News Cubic Studio

Truth and Reality

जनता पार्टी ने इमरजेंसी फिल्म में अनुपम खेर के कैरेक्टर को लेकर आपत्ति जाताई, करेगी आंदोलन

जेपी की बनाई जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि, कंगना रनौत की कंपनी मणिकर्णका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ‘इमरजेंसी’ फ़िल्म बना रही हैं, जहां कंगना रनौत इंदिरा गांधी का रोल निभाएगी तो अनुपम खेर लोकनायक जयप्रकाश नारायण का रोल निभाएंगे। कंगना को इंदिरा जी के रूप में देखना शायद कांग्रेसी बर्दाश्त कर लेंगे क्यूंकि उनके पास कोई ऑप्शन हैं ही नहीं लेकिन जेपी के खिलाफ कुछ भी ऐसा जो उनकी छवि को ठेस पहुंचाएगा वो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नवनीत ने कहा कि, अनुपम खेर जैसे मसखरे एक्टर को जनता पार्टी कभी भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के रोल में देखना बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारा मानना जैसे अनुपम खेर पहले भी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म में मनमोहन सिंह जी का रोल निभा कर उन्हें एक नेगेटिव शेड में दिखा चुके हैं लेकिन जनता पार्टी ऐसे नकारात्मक छवि को बर्दाश्त नहीं करेगी लेकिन जेपी की इमेज़ के साथ कोई खिलवाड़ बतौर जनता पार्टी अध्यक्ष मैं नवनीत चतुर्वेदी अनुपम खेर औऱ कंगना रनौत को आसानी से नहीं करने दूंगा। इस फ़िल्म इमरजेंसी पर रोक लगाने हेतु हरसंभव कोशिश जनता पार्टी करेगी, हमारा उद्देश्य फ़िल्म के जरिये चरित्रहनन करने के प्रयास को रोकना हैं, जो झूठ परोसा जायेगा नई पीढ़ी को इस फ़िल्म के जरिये वो रोकना हमारी कोशिश रहेगी।

अनुपम खेर द्वारा बनायीं नकारात्मक छवि नहीं पसंद
जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि, फिलहाल हम फ़िल्म निर्माताओं को नोटिस जारी कर रहें हैं। जनता पार्टी की मांग हैं फ़िल्म इमरजेंसी की स्क्रिप्ट सामने रखी जाए ताकि हम तय कर सके कि इस फ़िल्म के जरिये जयप्रकाश नारायण की इमेज़ को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया जा रहा। स्क्रिप्ट में कितनी सच्चाई हैं औऱ कितना झूठ मसाला लगा कर परोसा जायेगा औऱ अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण के रूप में देखना कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

See also  The biggest budget in the history of UP, Chief Minister Farm Security Scheme started