News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Bageshwar : 115 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जनपद में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिव राज सिंह राणा/पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में दिनाँक 03/08/2022 को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध पदार्थों की चेकिंग के दौरान एक लाख रुपये की कीड़ाजड़ी के साथ पिथौरागढ़ जिले के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वहीं कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि आज दोपहर बाद कोतवाली गेट के समीप से पुलिस ने 115 ग्राम कीड़ाजड़ी के साथ दीपक सिंह पुत्र नर सिंह, निवासी जुम्मा, धारचूला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कीड़ाजड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में एसआई निधि शर्मा, आरक्षी सुनील बहुगुणा और सुबोध रावल शामिल थे।

रिपोर्ट – राजकुमार सिंह

See also  Karnataka / Bengaluru : Girls of engineering college clashed for food in the canteen, first slapped and then kicked shoes