हॉलीवुड का बॉलीवूड रीमेक भारतीय दर्शको की समझ से परे क्यों होता है?
साहित्य और सिनेमा के मामले में पूर्व और पश्चिम की जनता का स्वाद अलग-अलग है। सांस्कृतिक मतभिन्नताएं हैं इसलिए हमारी फिल्में Oscar नहीं जीततीं और हमारे उपन्यास साहित्य का महान स्थान नहीं जीत पाते।
महान फ़िल्म “Mother India” Oscar जीतने के बहुत करीब पहुंच गई थी पर अंत मे जूरी ने इस फिल्म को इस आधार पर खारिज कर दिया कि “Radha को जीवन में संघर्ष करने की आवश्यकता ही क्या थी…??? वह चाहती तो पति की मृत्यु के बाद Sukhi Lala से विवाह करके चैन से रह सकती थी…!!!”
हम East वाले जिन्हें महान भारतीय मूल्य समझते हैं West वाले उन्हें मूर्खता समझते हैं…!!!
कालजयी फ़िल्म Guide हिंदी के साथ-साथ English में भी release हुई थी।
इसका English version, Western countries में बुरी तरह पिटा था।
फिरंगियों ने सोचा होगा कि “ये साधु बाबा बनना, अध्यात्म के चक्कर में पड़ना, ये बारिश के लिए उपवास करना, क्या बकचोदी है…???”
जैसे Western देश वाले India के सांस्कृतिक मूल्यों को नहीं समझ पाते वैसे ही East वाले West के Sexual Disorder को नहीं समझ पाते…!!!
आजकल के हमारी उम्र के लौंडे मार-धाड़ वाली Hollywood Films को भले ही पसंद करते हैं पर यदि वो Film सामाजिक चेतना (Social Consciousness) को प्रभावित करने वाली हुई तो Indian दर्शक उससे कैसे सामंजस्य बैठाएंगे ये सोच का विषय है…???
उदाहरण स्वरूप Shawshank Redemption, Hollywood की एक महान Film कहलाती है।
पर मान लीजिए यदि इस Film को हिंदी में बनाया जाता है और Film के Hero का जेल में कैदियों द्वारा अप्राकृतिक यौन शोषण करवा दिया जाता है तो Indian दर्शक कैसे बर्दाश्त करेंगे…???
जिन Indian दर्शकों को Powerful और Sublime Heros पसंद आते हैं वो लोग एक अप्राकृतिक यौन शोषण का शिकार Hero कैसे बर्दाश्त करेंगे…???
Indian दर्शकों को उस Hero में Pradeep Joshi जी का अक्स दिखने लगेगा…!!!
Aamir Khan “Forest Gump” को हिंदी में remake कर रहे हैं या यूं कहें कि यह फिल्म Adaptation होगी “Lal Singh Chaddha” के नाम से।
Forest Gump में Indian दर्शकों को असहज करके उनके अवचेतन मन पर चोट पहुंचाने वाली बहुत सी चीजें हैं…!!! इनमें से कितनी चीजें Aamir Khan अपनी film में रखेंगे कि Indian दर्शक असहज भी न हों और मूल film के मूल तत्वों से छेड़छाड़ भी न हो ये देखने लायक बात होगी…!!!
Forest Gump का शुरुआती दृश्य ही Indian दर्शकों को असहज कर जाता है। जब दिव्यांग Hero की माँ उसे Normal बच्चों के school में भर्ती करवाने हेतु school के Principal को यौन संबंध (Sex) रूपी रिश्वत देती है…!!!
जहाँ Mother India की विधवा Radha कांधे पर हल खींच लेती है पर Sukhi Lala से विवाह नहीं करती, वहीं Forest Gump की माँ रिश्वत के रूप में यौन संबंध (Sex) प्रदान करती है…!!!
“Forest Gump” film की Heroine “Jenny”, Forest Gump को Sexual Relationship के मामले में अनभिज्ञ पाती है इसलिए उसका Lover के रूप में अपमान करती है और यहाँ वहाँ नशा-पत्ती करते, Sexual relations बनाते घूमती है और film के अंत में Forest Gump से विवाह कर लेती है।
Indian दर्शक व्यभिचारी (Adulterer) Heroine को भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे…!!! Indian पुरुष भले स्वयं कितना भी बड़ा अय्याश हो पर पत्नी सुशील चाहिए उसे…!!! और यदि पत्नी बदकिस्मती से व्यभिचारिणी निकल जाए तो गम खा लेगा, व्यभिचारिणी स्त्री को पत्नी के रूप में बर्दाश्त कर लेगा पर Cinema की Heroine तो चरित्रवान ही चाहिए उसे…!!!
“Forest Gump” film में Hero और Heroine के बीच एक बार Physical Relation बनता है और अगली सुबह Heroine भाग जाती है और 4 साल बाद आकर Hero से शादी कर लेती है और एक बच्चा भी लाती है जो Heroine के अनुसार Hero का ही है…!!! Hero भी बच्चे पर प्रेम बरसाता है…!!!
Indian दर्शक सोचेगा कि कहीं Heroine, Hero को चूतिया तो नहीं बना रही…??? दर्शक सोचेगा कि film में बच्चे का DNA test करवाते तो मजा आ जाता…!!!
Forest Gump की निरुद्देश्य 3 साल की दौड़ भी Indian दर्शकों को चूतियापा लगेगी जैसे कि Guide film में Raju guide का 12 दिन का उपवास Americans को चूतियापा लगा था…!!!
अब Forest Gump film की इन चीजों का मूल तत्व से छेड़छाड़ किये बिना Aamir Khan ने कैसे भारतीयकरण (Indianisation) किया है ये जानने के लिए Cinema Hall में कम से कम से 2 बार “Lal Singh Chaddha” film देखनी चाहिए…!!!
मूल film में Heroine के 2-3 Nude scenes भी हैं…!!!
क्या Indian Version में Kareena Kapoor के भी Nude scenes होंगे ये सवाल भी मुझे कई दिनों से परेशान किया जा रहा है…???
खैर 11 August का इंतजार करते हैं…!!
आदित्य राज