News Cubic Studio

Truth and Reality

माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरा एक ख़त…!!!

माननीय प्रधानमंत्री जी…!!! एक आम नागरिक की हैसियत से मेरे कुछ सवाल हैं…!!!

1.) यदि मैं अपना Profile Pic तिरंगा के साथ न बदलूं…???
2.) यदि मैं ₹25-₹30/- का तिरंगा न खरीदूं…???
3.) यदि मैं घर पर तिरंगा न लगाऊं…???
4.) उक्त तीनों परिस्थितियों मे क्या मैं “देशप्रेमी राष्ट्रभक्त” कहलाने योग्य नहीं रहूंगा…???
5.) आपकी सरकार की नजर में क्या देशप्रेम राष्ट्रवाद का पैमाना यही है कि प्रत्येक को उक्त तीनों काम करने ही होंगे…???

प्रधानमंत्री जी…
ज़ब देश आजाद भी नहीं हुआ था औऱ आपके जन्म से भी पूर्व हमारा तिरंगा था, आजादी के बाद हमारे तिरंगे की 1st 25th 50th वगैरह सब तिथियां गुजर चुकी हैं, देश के बड़े से बड़े नेता गुजर चुके हैं लेकिन तिरंगा आज भी है…!!!

यदि नहीं हैं तो….
1.) आजादी के समय लिए हुए संकल्प नहीं हैं…!!!
2.) गणतंत्र में से “गण” गायब हैं सिर्फ तंत्र बचा है…!!!
3.) संविधान में से नागरिकों के अधिकार हर दिन कुचले जा रहे हैं…!!! न “सम” बचा है न ही “विधान”
4.) संसद से ले कर न्यायपालिका व समस्त संस्थाओं की साख स्वतंत्रता गायब है…!!!

यदि वास्तव में हर घर “तिरंगा” फहराना ही है तो सबसे पहले संसद, पुलिस, सेना, न्यायपालिका, जांच एजेंसीज, चुनाव आयोग, CAG, वगैरह इन्हें आजादी दीजिए स्वतंत्रता दीजिए, नोएडा सेक्टर-16 की बड़ी बड़ी इमारतों को आजादी दीजिए…!!!

आज देशप्रेम, राष्ट्रवाद का ज्ञान लेने की जरूरत हमारी नौकरशाहीको है, हमारी न्यायतंत्र को है, आम जनता को जरूरत नहीं हैं तिरंगे की…!!!

Note : मैं न तो तिरंगे की DP लगाऊंगा, न तिरंगा खरीदूंगा न घर पर फहराऊंगा, मेरा तिरंगा मेरे मन, मेरे मस्तिष्क, मेरे दिल में मेरे जन्म से छपा हुआ है। आपकी सरकार Kashmir Files film की टिकट मुफ्त बांट रही थी, घर-घर BJP के झंडे, Sticker, बिल्ले चुनाव पर्ची मुफ्त बांट देती है तो तिरंगा क्यों नहीं मुफ्त में बांट रही है…???

आदित्य राज