News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Bageshwar : मलवे की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत


रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार

जनपद बागेश्वर में भटोली-मिहिनिया मार्ग पर स्कूटी से जा रहा व्यक्ति भूस्खलन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बागेश्वर में आज सुबह मिहीनिया सड़क मे भारी मलबा आने से स्कूटी सवार सलीम अहमद पुत्र अजीज अहमद (57) निवासी पीपल चौक मंडलसेरा स्कूटी नंबर यूए02-2469 मलबे में फस गए। व्यक्ति के फसे होने की सूचना पुलिस व फायर टीम को स्थानीय लोगो द्वारा दी गई। फायर सर्विस टीम व पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर व्यक्ति को बाहर निकाला और फायर सर्विस की गाड़ी में जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

बता दे कि गेरेछीना सड़क का मलबा लंबे समय से मिहिनिया सड़क में गिर रहा है जिस वजह से वहा आने जाने वाले वाहन चालक हमेशा खतरे की जद में रहते है। पिछले तीन वर्ष से सड़क पर भूस्खलन हो रहा है। जिसके कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। जो लगातार दुर्घटना को दावत दे रही है। इधर फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया की व्यक्ति का रेस्क्यू कर मलबे से बाहर निकाल त्वरित रूप से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जिससे परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

See also  Uttarakhand / Haridwar : Plantation done with the help of Team Jeevan at Govind Ghat on Harela festival