News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Bageshwar : नाराज़ ग्रामीणों ने कोतवाली घेराव कर दी आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार

बागेश्वर में राजकीय ठेकेदार के हमालावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके परिजनों व बिरादरी के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नारज लोगों ने कोतवाली घेरी और धरना भी दिया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाते हुए दो दिन के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। बाद में सीओ के समझाने के बाद वह शांत हुए।

अमर सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्रामीण शुक्रवार को कोतवाली में धमक गए। यहां नारेबाजी के साथ उन्होंने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उनका कहना है कि 29 अगस्त की रात ठेकेदार नवीन परिहार के साथ रोहित रावत, विनोद शाही और कुशी राम ने जानलेवा हमला किया। हमले के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनका हल्द्वानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसकी शिकायत पुलिस से दूसरे दिन की कर दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने दो दिन के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिन लोगों ने हमला किया वह अब झूठे मुकदमम दर्ज कर दबाव बना रही है। सत्ता पक्ष का भी इन लोगों को सह दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि दो दिन के भ्रमण पर सीएम पुष्कर धामी जिले में आ रहे हैं। उनके सामने भी समस्या रखी जाएगी। इसके बाद भी समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर दानुली देवी, किरन परिहार, प्रेमा परिहार, रवीना परिहार, चांदनी परिहार, आनती परिहार, सरिता परिहार, बबीता परिहार, भावना देवी, रुचि परिहार, पार्वती देवी व जमुना देवी आदि मौजूद रहे। इधर सीओ शिवराज सिंह राणा ने नाराज ग्रामीणों को आश्वासन दिलाते हुये मुश्किल से मामले को शान्त किया।

See also  Uttar Pradesh / Kannauj: Neighbor had thrashed her to death! The farmer reached the police station to get justice for the buffalo, wept bitterly in front of the police