News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : हंस फाउंडेशन कार्यलय में मनाया गया धामी का जन्मदिन

आज हंस फाउंडेशन कार्यालय नजीबाबाद रोड स्थित कार्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पद महिंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गरीब महिलाओं को कंबल व वस्त्र वितरण किया गया तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद नैनीताल श्री वनरण फांसी उपस्थित थे श्री पासी ने केक काटकर धामी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी तथा गरीबों को वस्त्र वितरण किया जन्म दिवस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला पंडित राम प्रकाश शर्मा व्यापार मंडल कोटद्वार की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता आर्य श्रीमती माहेश्वरी बेस्ट श्रीमती पूनम थपलियाल रागेश्वरी सिंह धीरेंद्र सिंह रावत दीपक कुमार राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

See also  Uttar Pradesh / Saharanpur: Drunk girls created a ruckus, didn't even spare the police! The crowd made a video when they saw the high voltage drama