News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Roorkee : भिक्षा नही शिक्षा दो कार्यक्रम, राजकीय रेलवे पुलिस और प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द्वारा

हमारी संस्था प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया (The Hope)द्वारा आज लक्सर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा आयोजित भिक्षा नही शिक्षा दो कार्यक्रम में बच्चों की काउंसलिंग करी एवं सभी बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी,आदि उपलब्ध कराई।संस्था के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों को भीख न मांगने और स्कूल जाने की सीख दी। GRP के अनुरोध पर संस्था के निदेशक अमित शमूएल ने लक्सर GRP थाने को Water Dispenser भेंट किया। इस अवसर पर GRP Uttrakhand के पुलिस अधीक्षक ददन पाल जी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती जी संस्था की संयोजिका श्रीमती शालिनी सिंह मौजूद थे।

www.projecthelpindia.co