News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Bageshwar : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर हुआ राख

रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार

कपकोट ब्लॉक के सीरी हरसिंगबगर “बिचला दानपुर” निवासी हिम्मत सिंह कोरंगा नामक व्यक्ति के घर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह से पीड़ित परिवार को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कोरंगा से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह कोरंगा पुत्र प्रताप सिंह घटना से थोड़ी देर पहले कुछ सामान ख़रीदने के लिए शामा बाज़ार गए हुए थे। उनके जाने के थोड़ी देर बाद ही पड़ोसियों ने देखा कि घर से काफी तेज धुआं निकल रहा है। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इसी दौरान हिम्मत सिंह वापस अपने घर पहुंचे। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड प्रभारी शत्रुघ्न सिंह के नेतृत्व में टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। ग्रामीण के अनुसार मकान और सामान समेत करीब 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

See also  Maharashtra / Nasik : Parents threw their own newborn baby girl in the garbage! Then the dogs scratched, CCTV footage in the hands of the police

▪️शरीर के कपड़ों के अलावा कुछ नही परिवार के पास
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के पास अपने गुज़र बसर के लिए कुछ भी नही बचा है। पीड़ित हिम्मत सिंह के परिवार में पत्नी व तीन छोटे बच्चे है। शुक्र है जो उस वक्त घर पर मौजूद नही थे, बताया जा रहा है कि हिम्मत सिंह की पत्नी घटना के वक्त घास काटने खेतों में गई हुई थीं। क्षेत्रीय ग्रामीण पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद कर रहे हैं।