News Cubic Studio

Truth and Reality

दबंगई का चढ़ कर बोल रहा है

पुलिस की गिरफ्त में ये है, मंगेश अरोड़ा जिसने कल रात को राजस्थान के जयपुर में गाड़ी चढ़ा के एक की जान ले ली और एक को घायल कर दिया, और अब खुद सालों तक जेल काटेगा।

ये सब हुआ है गुस्से और इगो की वजह से, आजकल लोग हर एक छोटी सी बात को अपने इगो पर ले लेते हैं। और वो इगो विकराल रूप धारण कर लेता है फिर एक दूसरे से दुश्मनी बांधकर गुस्से में एक दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं। 5 मिनट का गुस्सा होता है जिसमें लोगों का सब कुछ बर्बाद हो जाता है। युवा पीढ़ी और साथियों से मैं निवेदन करना चाहूंगा कि छोटी-छोटी बातों को कभी भी दिल पर मत लिया करो। एक तरफ हम लोग स्कूल के शुरुआती 12 साल में हर दिन प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम सब देश वासी भाई-बहन है। दूसरी तरफ हम इन्हीं भाई-बहनों पर गुस्सा करते हैं और दुश्मनी बांध लेते हैं। जो बहुत गलत बात है, गुस्सा और नफ़रत दोनों तरफ से सिर्फ नाश करने वाला होता है। गुस्सा सबको आता है लेकिन सब्र जो इंसान कर लेता है। सच मे वह इंसान जिंदगी अच्छे से जी लेता है। गुस्से के वक़्त थोड़ा ठंडा पानी पी के अपने मन को शांत कर लिया करो वरना लाइफ में बहुत अशांति पैदा हो जाती है! खुद के लिए तो अशांति पैदा करते ही हो, और घर वालों का भी जीना हराम हो जाता है। आप जेल में और घर वाले दर-दर भटकते है।

हम पढ़े-लिखे समाज से आते हैं मान लिया एक दूसरे के विचार नहीं मिलते वाद-विवाद, तर्क-वितर्क किया जा सकता है लेकिन ठंडे दिमाग और सभ्य भाषा में, हमारे भारत देश का तो ‘संपूर्ण विश्व बंधु’ नारा है और यहां हम खुद अपने देश के लोगों का ही नुकसान पहुंचाते रहते हैं। जहां तक हो सके लड़ाई-झगड़ा, गुस्सा-नफरत, से दूरी बनाए रखें!

See also  Covishield बनाने वाली Serum Institute of India (SII) को जारी हुआ नोटिस

4 दिन की जिंदगी है ज़िन्दगी को जी भर के जियो क्या पता “कल हो ना हो” 🙏

रिज़वान खान