News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun: अंसल ग्रीन वैली के पार्क पर एक बार फिर क़ब्ज़े का प्रयास

WhatsApp Image 2025-07-16 at 8.59.22 PM

WhatsApp Image 2025-07-16 at 8.59.22 PM

भूमाफ़िया सम्पूर्णा नन्द त्यागी द्वारा अपने 8-10 साथियों के साथ मिल कर अंसल ग्रीन वैली सोसाइटी की यू.डी. भूमि पर दिनांक:- 13-7-2025 को क़ब्ज़ा करने का प्रयास किया गया सोसाइटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने बताया के पिछले चार वर्षों से भूमाफ़िया लोग लगातार सोसाइटी की भूमि क़ब्ज़ा कर रहे है इन लोगों को भाजपा पुर्व पार्षद संजय नौटियाल,भूपेन्द्र कठैत,कमल थापा,पूनम नौटियाल, सिकंदर का समर्थन प्राप्त है दीपक चड्ढा, अमृत सिंह आदि लोगो ने सोसाइटी की फ़र्ज़ी एन.ओ.सी. बना कर सोसाइटी की भूमि को बेचा था जिसकी दो एफ़.आई.आर थाना राजपुर में दर्ज है सोसाइटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने बताया के हमारी सोसाइटी बहुत साफ़-सूत्रि थी जबसे संजय नौटियाल पार्षद का चुनाव जीता था उसके बाद से संजय नौटियाल ने बाहरी गुंडों के साथ मिल कर करोड़ों रुपय की ज़मीन सोसाइटी की बेची और बाहरी गुंडों के बल पर सोसाइटी में आतंक फैलाया जिसकी शिकायत वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को की गयी ।

See also  Uttarakhand / Rishikesh: Case will be filed against PWD Executive Engineer! DM gave orders, Tahrir given in Ranipokhari