Uttarakhand / Dehradun: फ़र्ज़ी रजिस्ट्री का खुलासा जाखन की रजिस्ट्री पर अंसल ग्रीन वैली की यू.डी.भूमि पर क़ब्ज़े का प्रयास

c
अंसल ग्रीन वैली सोसाइटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज द्वारा सबूतों के साथ किया गया खुलासा लम्बे समय से सोसाइटी की भूमि को बचाने के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे है प्रवीण भारद्वाज जी ने बताया की डी.आई.जी (एस.आई.टी), आयुक्त न्यालय गढ़वाल के आदेश मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के आदेश की धज्जीयाँ उड़ाते हुए भूमाफ़ियों गुंडागर्दी एवं राजनीति के बाल पर क़ब्ज़े का प्रयास कर रहे है ।
सम्पूर्णानन्द त्यागी के नाम से एक रजिस्ट्री दिखाकर अंसल ग्रीन वैली सोसाइटी की यू.डी.भूमि पर क़ब्ज़े का प्रयास बहुत लम्बे समय से किया जा रहा है ।
सम्पूर्णानन्द त्यागी द्वारा जो रजिस्ट्री दीखाई जा रहीं है उसमे जो भूमि है उसका पता ब्लाइंड स्कूल से मसूरी बाय पास जाखन से 50 मिटर से 350 मीटर के मध्य अंकित है और अंसल ग्रीन वैली मेन जाखन राजपुर रोड से 1500 मीटर की दूरी पर है जिससे स्पष्ट होता है की रजिस्ट्री किसी और जगह की है और भूमि अंसल सोसाइटी की क़ब्ज़ा की जा रही है ।
सम्पूर्णानन्द त्यागी की रजिस्ट्री की चारों दिशाएँ ग़लत है । रजिस्ट्री में जो ख़सरा न. 177/1 लिखा है वो पूरे राजस्व विभाग में नहीं है । रजिस्ट्री में सर्कल रेट 21,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर अंकित है जबकि 2012 में अंसल सोसाइटी की भूमि का सर्कल रेट 10,000 रुपए प्रति मीटर था ।
सर्कल रेट के अनुसार भूमि का मूल्य 620 वर्ग मीटर का मूल्य 1,30,20,000 (एक करोड़ तीस लाख बीस हज़ार) होता है पर सम्पूर्णानन्द त्यागी ने मात्र 30,10,000 (तीस लाख दस हज़ार) रुपए में रजिस्ट्री करवाई वो भी सिर्फ़ 10,000 रुपए एडवांस दिया गया ओर तीन चेक पोस्ट डेटेड 10,00,000 दिनाक 31-5-2012 चेक न. 017605 दूसरा चेक न. 017608 राशी 10,00,000 दिनाक 31-6-12 तीसरा चेक न. 017607 राशी 10,00,000 दिनाक 31-7-12 तीनों चेक एक्सिस बंक के है ।
अज्ञात सूत्रों से ज्ञाट हुआ है की तीनों चेकों से किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं हुआ है सर्फ़ स्टाम्प खरीद कर फ़र्ज़ी तरीक़े से रजिस्ट्री कराई गयी रजिस्ट्री में अंसल बिल्डर के अधिकारी वासन द्वारा रजिस्ट्री करना दर्शाया गया वो अधिकारी 2005 में रिटायर होगया था तो वो कैसे 2012 में रजिस्ट्री कर सकता है वासन के जो हस्ताक्षर है उसमे भी भिन्नता है यें एक भूमाफ़ियों का बहुत् बड़ा गैंग है जिसमे पुर्व पार्षद संजन्य नौटियाल, सिकंदर, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, कमल थापा, पूनम नौटियाल, चमन, दीपक चड्ढा, अमृत सिंह, राजकुमार, योगेश घाघट, संतेंद्र नाथ, मिना नौटियाल, भूवना देवी, मीनाक्षी नौटियाल एवं अन्य लोग शामिल है । इनको पुर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश जिसने 5 बीघा भूमि क़ब्ज़ा करके रखी है एवं गणेश जोशी का संरक्षण प्राप्त है इसलिए ये बेखोफ होकर गुंडा गर्दी के बल पर क़ानून कि धज्जियाँ उड़ाते हुए सोसाइटी की फ़र्ज़ी पेपर बनाकर भूमि बेच रहे है । समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो किसी भी समय कोई भी गंभीर घटना सोसाइटी में घट सकती है सबूतों के आधार पर अपराधियों पर सरकार को सख़्त क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए पूर्व मी भी सोसाइटी की भूमि पर क़ब्ज़े को रूकवाने की कार्यवाही के विरोध में सोसाइटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज के परिवार पर उपरोक्त भूमाफ़ियों द्वारा जानलेवा हमला किया था । सोसाइटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि अंसल ग्रीन वैली की यू.डी. भूमि 251 वर्ग मीटर है और सम्पूर्णानन्द त्यागी की रजिस्ट्री 620 वर्ग मीटर की है जिससे स्पष्ट होगाया की रजिस्ट्री अंसल ग्रीन वैली कि नहीं है । ये भूमाफ़ियों की साज़िश है सोसाइटी कि भूमि क़ब्ज़ा करने की पूर्व में भी भूमाफ़ियों द्वारा दो लोगो से लाखों रुपए लेकर फ़र्ज़ी तरीक़े से सोसाइटी की भूमि बेची गही जिसके विरोध में ठगे गये व्यक्तियों द्वारा थाना राजपुर में दो मुक़दमे किये गये पर पुलिस द्वारा भूमाफ़ियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई ।