Uttarakhand: फ़र्ज़ी वोटरो के आधार पर जीती देहरादून जाखन वार्ड न. 06 दून विहार की भाजपा पार्षद मीनाक्षी नौटियाल

IMG-20250829-WA0002
मीनाक्षी नौटियाल ने बी.एल.ओ. को दिया मकान बनवाने के लिए पैसा और बदले में विवेक विहार भाग 01 में रहने वाली बी.एल.ओ से बनवाए सैकड़ो फ़र्ज़ी वोट बी.एल.ओ की बड़ेगी मुश्किलें ।
एक सर्वे में खुलासा हुआ कि बी.एल.ओ ने नीजी लाभ के लिए भाजपा पार्षद मीनाक्षी नौटियाल के साथ मिलकर सेकड़ो की संख्या में फ़र्ज़ी वोटर बनवाये जिसमे 2 बी.एल.ओ का नाम सामने मुख्य रूप से आ रहा है ।
पहचान पत्र बनवाने के लिये फ़र्ज़ी आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाई गई जिसकी जाँच चल रही है । जिसने बी.एल.ओ पर भी होगा मुक़दमा ।
चुनाव आयोग की मिलीभगत से सिर्फ़ पर्ची के आधार पर वोट डाले गये किसी भी वोट डालने वाले की आई.डी. चेक नहीं कि गई जबकी नियम के अनुसार वोट डालने वाले व्यक्ति कि आई.डी. चेक कि जाती है ।
मीनाक्षी नौटियाल का भी वोटर कार्ड 205 दून विहार के पते का बनवाया गया जबकी मीनाक्षी नौटियाल 29/1 बापू नगर मलीन बस्ती में रहती है जिसमे जँच चल रही है ।
सबूतों के आधार पर उच्च न्यालय नैनीताल में केस किया जा रहा है ।