Dehradun : एक बार फिर चौका सकता है बीजेपी आलाकमान , नए विधायकों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह , तो कुछ पुराने कुर्सी से धो सकते हैं हाथ , संगठन में भी बड़े बदलाव की लग रही तैयारी
उत्तराखंड बीजेपी में अब सरकार के बाद संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान अब उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भी हटा सकता है। उनकी जगह किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है वहीं हरिद्वार से बीजेपी विधायक मदन कौशिक को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है सूत्र बताते है पिछले दो दिनों से मदन कौशिक दिल्ली में जमकर लॉबिंग कर रहे थे ऐसे में मदन कौशिक को भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में देखा जा रहा है वहीं तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम को होने की संभावना है.जिसमें 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों की माने तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट से काफी बदली हुई नजर आ सकती है तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट बीजेपी वाले वैसे भी चौकाने में माहिर हैं ऐसे में सूत्रों की माने तो मंत्री रेखा आर्य , मंत्री अरविंद पांडेय , धन सिंह रावत की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है वही मदन कौशिक को अगर संगठन में जगह दी गई तो एक कुर्सी उनकी भी खाली होगी , यानि अगर इस फॉर्मूले को अप्लाई किया तो तीरथ कैबिनेट काफी हद तक बदली हुई है नजर आएगी वही नए मंत्री के रूप में , विशन सिंह चुफाल , मुन्ना सिंह चौहान , पुष्कर सिंह धामी , चंद्रा पंत , ऋतु खंडूरी , महेंद्र भट्ट का नाम तेजी से आ रहा है ऐसे में अगर इन सभी नामों पर मोहर लगती है तो काफी हद तक नई कैबिनेट बदली बदली नजर आ सकती है मदन कौशिक को अगर प्रदेश अध्यक्ष नही बनाया तो उनकी कैबिनेट में जगह बरकरार रह सकती है कुल मिलाकर सूत्र बताते हैं कि बीजेपी आलाकमान काफी हद तक चेहरा बदलने के बाद फ्रेश फील देने का फैसला कर सकता है।