Uttarakhand / Dehradun : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के बाद अब खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पाये गये कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 3 लोग और संक्रमित
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं और आज उन्होंने अपने कोरोना संक्रमण को लेकर यह फेसबुक पोस्ट की है।
अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह की तरह पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सबसे अपील की कि जो लोग इनके संपर्क में आये है कोरोना की जाँच अवश्य कराये।