News Cubic Studio

Truth and Reality

आमदनी चवन्नी-खर्चा रुपया, इस कोरोना वैश्विक महामारी में कैसे भर पाएगी आम जनता बिजली के बढ़े बिल

कोरोना महामारी से जूझ रही उत्तराखंड की जनता पर दोहरी मार पड़ी है। सरकार ने बिजली के दामों में वृद्धि का ऐलान जबसे किया है। एक अप्रैल से लोगों के नयी दरों से बिजली के बिल का भुगतान करना होगा। इस फैसले के खिलाफ सबने आपत्ति जताई है।

Amit Joshi

अमित जोशी : उत्तराखंड में बिजली के दाम बढ़ाने का आम आदमी पार्टी (आप) ने विरोध किया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने प्रेस को बयान जारी कर कहा कि कोरोनाकाल में आम आदमी पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऊपर से बिजली के दाम बढ़ाकर उन पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने तत्काल बिजली के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की है।

इस फ़ैसले पर किशोर उपाध्याय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व टिहरी के विधायक, कृष्णा बहुगुणा पूर्व कोंग्रेस प्रदेश सचिव व वर्तमान में पौड़ी जिलाध्यक्ष ने घोर आपत्ति जताई है।

Kishore Upadhyay

किशोर उपाध्याय : बिजली की दरें बढ़ने का कड़ा विरोध करता हूं, उन्होंने कहा इस कोरोना महामारी में जहाँ सरकार को जनता को मुफ्त सुविधाएं देनी चाहिये थी, वहीं सरकार आम आदमी की जेब खाली करने का काम कर रही है। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी और अब बिजली की दरों में भी बढ़ोत्तरी। उन्होंने कहा कि सरकार का और विद्युत नियामक आयोग का निर्णय गलत है। उन्होंने सरकार से बिजली दरों में बढ़ोतरी के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

See also  Uttarakhand / Dehradun : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

किशोर उपाध्याय ने बताया कि कोरोना काल मे रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है, उद्योग-धंधे, होटल, पर्यटन व अन्य व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गए है। ऐसे में जब आम जनता भुखमरी की कगार में पहुँच गयी है तो वो बिजली के बिल में हुई बढ़ोत्तरी का भुगतान कैसे करेगी?

किशोर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने विद्युत नियामक आयोग से बात की और आग्रह किया कि राज्य सरकार को निर्देशित करें कि राज्य में लोगों को निशुल्क बिजली दी जाए।

किन्तु सरकार ने बिजली निःशुल्क करने के बजाय और बढ़ा दी जिसकी हैम कड़ी निंदा करते है और ये कार्य पूर्णतः अमानवीय है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाएगी तो वे सीधे सरकार से संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएंगे।

कृष्णा बहुगुणा : सरकार आम जनता पर महंगाई की मार मारने पर लगी हुई है। कोरोना महामारी में सब चीजें वैसे ही महँगी हो गयी है जैसे दैनिक वस्तुएँ जिनकी ओवर रेटिंग की खबरें भी अपने सुनी होंगी जैसे फल, सब्जी, दवाई, तेल आदि। जब भाजपा सरकार में नहीं आई थी तो उनका नारा था गरीबी हटाओ, पर अब जब वो सरकार में आ चुकी है तो उनका कार्य देखकर लगता है नारा बदल कर हो गया है गरीबों को हटाओ।

कृष्णा बहुगुणा भी कोविड-19 पॉजिटिव है और हर दिन वो उससे जंग लड़ रही है। उन्होंने ये भी बताया कि सरकार झूठे दावे कर रही है कि सारी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध है। वे बता रहीं है कि सरकारी हॉस्पिटल कोटद्वार में पहले बोला जाता है फॉर्म पर सिग्नेचर करो कि आपकी मौत के जिम्मेदार हम नही है तब हैम इलाज करेंगे।

See also  BJP has government in 18 states, 400 MPs and 1300 MLAs, but the journey is yet to come: PM Narendra Modi
Kishore Upadhyay and Krishna bahuguna

किशोर उपाध्याय के बारे में कृष्णा बहुगुणा कहती है कि वो उनको अपना गुरु मानती है। वह अभी जिन विकट परिस्थितियों से गुजर रही है इसमें वे उनकी स्वास्थ्य की जानकारी रखते है व सहायता उपलब्ध करवाते है। अपने सारे कार्यकर्ताओ के साथ वो बेहद शालीनता से पेश आते है व सबसे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है।