News Cubic Studio

Truth and Reality

उत्तराखंड में भूकम्प के झटके

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड में देर रात लगभग साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में रात साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वोल्कानो डिस्कवरी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र चमोली था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 24 मई को रात 12:31:45 यानी बारह बजकर 31 मिनट और 45 सेकंड पर ये भूकंप आया। इस EarthQuack का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप में भवन हानि, पशु हानि या फिर जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

See also  Bihar: The printing was done, cutting was left, secret information reached Khaki, fake notes worth 1 lakh 77 thousand were recovered from the students preparing for BPSC here