News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : विधायकों को दिए आक्सीमीटर और सेनेटाइजर

समाजसेवी सतीश जैन ने कोरोना की जंग में योगदान के लिए विधायकों को राहत सामग्री और अन्य सामान दिया। जैन ने बताया कि राजपुर विधायक खजानदास और रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को आम जनता में बांटने के लिए राशन,ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर, मास्क और सेनेटाइजर दिए। उन्होंने ये सामान मोहनी रोड स्थित अपने घर पर ही विधायकों को दिया। खुद भी जरूरतमंदों को राशन, मास्क व सेनेटाइजर बांट रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आगे भी जरूरत हुई तो वे कोविड की इस लड़ाई में अपनी सामर्थ के अनुसार आम लोगों की मदद को तैयार हैं। अभी कई और जिलों में वे राहत और बचाव सामग्री बांटेंगे। इस काम में उनके बेटे विनीत जैन और परिवार के अन्य सदस्य भी मदद कर रहे हैं। जैन के साथ उनके बेटे विनीत जैन सहित परिवार के अन्य लोगों ने भी सहयोग किया। 

See also  Uttarakhand / Pauri: Overloading without number plate proved costly, police seized 3 tractor trolleys