Uttar Pradesh / Gorakhpur : शहर में स्वच्छता अभियान की निकली हवा, नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग प्रोजेक्ट हवा हवाईगोरखपुर मार्ग पर धड़ल्ले से कूड़े का निस्तारण करा रही नगरपालिका प्रेम त्रिपाठी देवरिया
प्रधानमंत्री ने जहाँ एक ओर देश के सभी राज्यों में स्वच्छता अभियान चलाकर देशवासियों को संक्रमण के खतरे से बचाने का प्रयास किया है वहीं उनके निर्देश पर राज्यों ने भी व्यापक रूप से अभियान चला करोड़ों रुपए खर्च कर आमजन के लिए स्वच्छ मुक्त शहर का मार्ग प्रशस्त किया है। लेकिन देवरिया में मोदी व योगी के सारे अभियानों की हवा ही नौकरशाही ने निकाल कर रख दी है। मोदी जी के स्वच्छता अभियान के सालों बीतने के बाद भी देवरिया में कूड़ा डंपिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत अभी तक नहीं हो सकी है जिसका नतीजा नगर पालिका द्वारा कूड़े का सड़कों के किनारे ही निस्तारण करा दिया जा रहा है जिससे आस पास लोंगो को इस गंदगी से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है वहीँ तमाम बीमारियों के पनपने का डर भी बना हुआ है। इस सड़ांध से आने जाने वाले राहगीर भी इसका दंश झेल रहे हैं। सबसे विचित्र बात तो यह है कि देवरिया सांसद, सदर विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा से प्रतिनिधित्व करते हैं परंतु सभी की आंख में धूल झोंककर नगर पालिका परिषद देवरिया का प्रशासन शहर की गंदगी को सड़कों के किनारे ठिकाने लगा रहा है उसे आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं। मामला है शहर से सटे गोरखपुर रोड पर पॉलिटेक्निक कालेज का जिसके निकट नगर पालिका फोरलेन के किनारे कचरा गिरा रहा है। इस कार्य से आमजन के साथ साथ राहगीर भी सड़ांध से परेशान हैं। बीडीसी सदस्य प्रमिला सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक माह से यहाँ नगर पालिका द्वारा कचरा गिराया जा रहा है,जिससे हम सभी सड़ांध के साथ नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। हमने इस मामले को जिला प्रशासन से अवगत कराया परंतु समस्या का कोई निस्तारण नहीं हो सका। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि ऊसरा बाजार में कूड़ा डंपिंग प्रोजेक्ट के लिए नगर पालिका ने जमीन क्रय किया है। टेंडर भी हो गया है। सीएनडीएस को कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी मिली हुई है परंतु कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है जिस कारण इधर उधर कूड़ा निस्तारण कराया जा रहा है। जहाँ तक कूड़ा सड़क के किनारे गिराने की बात है तो मैं तत्काल इसे रोकता हूँ। सबसे बड़ी बात है कि गोरखपुर मार्ग से जनपद के जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों व प्रभारी मंत्री व नोडल अधिकारी का आना जाना बना रहता है पर किसी ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान की हवा निकालते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मंसूबों को ध्वस्त किया जा रहा है जिसका जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सहित स्वयं जिला प्रशासन भी है।