Uttar Pradesh / Lucknow : केजीएमयू को दिये छह लेवल एयर पूरीफिकेशन सिस्टम
पूरीफिकेशन सिस्टम से हवा की गुणवत्ता होगी बेहतर
लखनऊ।(आरएनएस) कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मृत्यु दर बहुत ज्यादा रहा, जिनमें बहुत सारे डॉक्टर्स एंड नर्सिंग स्टाफ भी शामिल रहे जो मरीजों के लिये दिन रात काम कर रहे थे। इंटीग्रेटेड इंडोर एयर पूरीफिकेशन एंड स्टेरिलिएशन सिस्टम आईएपीएस जो की पाल्मोकेयर द्वारा लखनऊ में ही उल्पादन किया जारहा है, एक ऐसी मेडिकल ग्रेड एयर पूरीफिकेशन सिस्टम है, जिसमें हेपा फिल्टर एवं यूवी-सी स्टेरीलेजर का इस्तेमाल किया गया है, जो हवा से प्रदूषण एवं संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया एंड वायरस को 99.99 प्रतिशत तक खत्म कर देता है। बताया कि यह सिस्टम हवा से बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देता है, यह संक्रमण के रोकथाम के लिए सरल और सटीक उपाय है,पाल्मोकेयर मेडिकल सिस्टम का डायरेक्टर केआरआर कृष्णन और केरला समजम के प्रेजिडेंट जेनसन जेम्स ने आईएपीएस सिस्टम, कोविड वार्ड इंचार्ज डॉ. जेडी रावत और डॉ. अक्षय के उपस्थिति में कुलपति ले.जनरल प्रो विपिन पूरी को प्रदान किया गया ।