News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : फांसी के फंन्दे पर लटकता मिला नाबालिक किशोरी का शव

तीन युवकों पर कोशोरी की माँ ने बलात्कार कर फांसी के फंन्दे पर लटकाकर मारने का लगाया आरोप

Malihabad : क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिक किशोरी शव रुपट्टे के सहारे पेड़ से लटकता मिला। किशोरी की माँ शिव देवी ने तीन युवकों पर बलात्कार कर फाँसी के फंन्दे पर लटकाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोप पर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूंछताछ सुरु कर दी है।
गुरुवार को मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुसभरी गाँव मे एक आम की बाग में माल थाना क्षेत्र के थावर मजरे भभूती खेडा गाँव की रहने वाली नाबालिक अंजलि 14 वर्ष का शव रुपट्टे के सहारे पेड़ से लटकता मिला। परिजनों को जैसे ही यह बात पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता राकेश ने बताया कि उनकी बेटी बुधवार शाम सौंच के लिए गई थी देर होने पर सब ने काफी खोजबीन की पर वह नही मिली। उन्होंने 112 पर सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने भी किशोरी की तलाश की पर वो नही मिली। पिता के शक पर पुलिस ने कुसभरी गाँव के रहने वाले सचिन व थावर के दो लड़कों को हिरासत में ले लिया। हड़कंप उस वक़्त मच गया जब गुरुवार सबेरे कुसभरी निवासी सत्यनारायण के आम के बाग में किशोरी का पेड़ से लटकता शव मिला। जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम व एस पी ग्रामीण ह्रदेश कुमार मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की जाँच की। हत्या या आत्म हत्या इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
घटना स्थल पर जाँच करते एस पी ग्रामीण

See also  Uttarakhand / Dehradun: Car fell into ditch on Kalsi Sahiya Road, three killed and one injured